बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिमी चंपारण से जुड़ा जाली नोटों के कारोबार का तार, एनआईए की टीम ने की छापेमारी

पश्चिमी चंपारण से जुड़ा जाली नोटों के कारोबार का तार, एनआईए की टीम ने की छापेमारी

BETIA: जिले में जाली नोटों के कारोबार का तार साठी थाना क्षेत्र के रामपरसौना गांव से जुड़ रहा है. इस मामले को लेकर गुरुवार को एनआईए की टीम साठी पहुंची. साठी पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम रामपरसौना में छापेमारी कर बैधनाथ चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी उर्फ वकील चौधरी को घर से दबोचा. 

पकडे गए व्यक्ति से एनआईए की टीम गहन पूछताछ कर रही है. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका तार कोलकाता से जुड़ा हुआ है. वही बेतिया सुभाष चौक से जनवरी माह में चार लाख जाली नोटों के बरामदगी में भी इसका हाथ बताया जा रहा है.

 जबकि बैरिया थाना के बगही निवासी मन्नालाल चौधरी है जो आज काल कोलकाता के जेल में बंद है. वह इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. फिलहाल एनआईए की टीम राकेश चौधरी को अपने साथ ले गई है. इस मामले को लेकर टीम ने राकेश चौधरी के घर का सघन तलाशी लिया.

बेतिया से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

Suggested News