बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो किलोमीटर ठेला चलाकर नॉमिनेशन कराने पहुंचे जाप प्रत्याशी, कहा भाजपा के गुंडों ने तोड़ दी गाड़ी

दो किलोमीटर ठेला चलाकर नॉमिनेशन कराने पहुंचे जाप प्रत्याशी, कहा भाजपा के गुंडों ने तोड़ दी गाड़ी

KAIMUR : पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. प्रत्याशी तरह तरह के हथकंडे अपनाकर नामांकन करने पहुँच रहे हैं. इसी कड़ी में आज भभुआ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र यादव दो किलोमीटर ठेला चलाकर नामिनेशन करने भभुआ पहुंचे. 

जहाँ उनके साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे. इस दौरान रामचंद्र यादव लगभग 2 किलोमीटर ठेला चला कर नॉमिनेशन कार्यालय पहुंचे. रामचंद्र यादव बसपा से विधायक रह चुके हैं. वहीँ सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके बाद राजद ज्वाइन किए. लेकिन उसमें भी उनको टिकट नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी से इस बार भभुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बने हैं. 

रामचंद्र यादव बताते हैं हमारे पास गाड़ी में तेल भराने के लिए पैसे नहीं थे. जिस कारण कार्यकर्ताओं ने मेरा हौसला बढ़ाया और मैं अकेला ठेला चलाकर नॉमिनेशन करने पहुंचे. देश की सरकार गरीबों, शोषित का शोषण करना चाहती है. बेरोजगारों को पकौड़ा बेचवाने की बातें कहती है. लेकिन उसने तेल मसाले इतने महंगे कर दिया  है कि पकौड़ा भी नहीं मिल पा रहा है. किसान बिल लाया गया है. 

उस किसान बिल से किसानों का कितना शोषण होगा. इसका अंदाजा लोग नहीं लगा रहे हैं. मैं ठेला लेकर नॉमिनेशन करने के लिए इसलिये चला कि किसान बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के गुंडों ने पटना में मुझे पीट-पीटकर मेरा हाथ तोड़ दिया. मेरा गाड़ी तोड़ दिया. अब इतने पैसे नहीं थे कि हम गाड़ी में तेल भरवाये या अपनी गाड़ी को बनवाएं. इसलिए ठेला ले कर के नॉमिनेशन फाइल करने के लिए निकले हैं. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News