बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मरने वालों की संख्या हुई 441, बिहार में कोरोना का कहर बरकरार

फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मरने वालों की संख्या हुई 441, बिहार में कोरोना का कहर बरकरार

 पटना. कोरोना के मामलों में हर दिन हो रहा उतार चढ़ाव स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां बढ़ाए हुए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नये मामले आये हैं. पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामलों में आयी गिरावट के बाद एक बार मामलों में यह उछाल देखने को मिला है. 

पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में देखते को मिले है. यहां 41,457 मामले दर्ज किये गये है. वहीं महाराष्ट्र में 39,207 मामले, केरल में 28,481 मामले, तमिलनाडु में 23,888 मामले और गुजरात में 17,119 मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 441 है. इस प्रकार कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. 

राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में देश में कुल 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में  अब तक कोरोना के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा मामले आये है. जिसमें से 3.55 करोड़ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो गये है. पिछले 24 घंटे में मिले नये मामलों का 53.07% 5 राज्यों से आया है. जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और गुजरात हैं. अकेले कर्नाटक 14.65% नए मामले सामने आये है. कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 15.13%   हो गयी है. वहीं देश में ओमिक्रॉन के कुल 8,961 मामले हो गये है. ओमिक्रॉन के मरीजों में कल 0.79% की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 4551 नये संक्रमित मिले है. वहीं नय़े वैरिएंट ओमिक्रोन से 40 लोग संक्रमित पाये गये है. जबकि कोरोना को मात देकर 3786 मरीज स्वस्थ हुए है. एक्टिव केस 33,883 हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 2.96% हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 94.21% है. पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 54 हजार 10 सैंपलों की जांच की गयी है. जिसमें 4551 संक्रमित पाये गये है. सबसे अधिक पटना जिले में 1218 नये संक्रमित मिले है. हालांकि, पटना में संक्रमण दर घट कर अब 13.57% हो गयी है.

Suggested News