LATEST NEWS

बिहार में में रुक-रुककर हो रही बारिश, उमस भरी गर्मी के बीच राहत, गया समेत इन 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश

बिहार में में रुक-रुककर हो रही बारिश, उमस भरी गर्मी के बीच राहत, गया समेत इन 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश

पटनाः बिहार में मानसून एकबार फिर गति पकड़ने लगा है.कमजोर पड़ा मॉनसून अब अंगड़ाई ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. आज यानी रविवार को  बिहार के नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है

शनिवार को दिन में पटना में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. वायुमंडल में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने के कारण कई जिला के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसी क्षेत्र में समुद्र तल से 9.4 किमी ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून के टर्फ लाइन का राजस्थान के श्रीगंगानगर, हरियाणा के रोहतक होते हुए बिहार के गया के रास्ते गुजर रहा है. इस कारण बिहार के दक्षिणी भाग और मध्य भाग में कहीं कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 25 अगस्त को  6 जिलों में बारिश हो सकती है . इसको लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है


Editor's Picks