खाने के लिए अनाज का दाना नहीं और बना रहा है एटम बम, पाकिस्तान में महंगाई के मार से जनता की हालत खराब, नेता देश को लूट भाग जा रहे विदेश, बाकी वहां की सेना कर रही दुर्गति

खाने के लिए अनाज का दाना नहीं और बना रहा है एटम बम, पाकिस्तान में महंगाई के मार से जनता की हालत खराब, नेता देश को लूट भाग जा रहे विदेश, बाकी वहां की सेना कर रही दुर्गति

पाकिस्‍तान में महंगाई चरम पर है, जनता त्राहिमाम करने को मजबूर है,अर्थव्‍यवस्‍था  धराशायी है, खाद्य पदार्थ के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है, जनता सड़क पर सरकार का विरोध कर रही है, वहीं फेडरेशन ऑफ अमेरिकी साइंटिस्‍ट ने खुलासा किया है कि गंभीर आर्थिक संकट के बाद भी पाकिस्‍तान लगातार अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में लगा हुआ है. 

अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियारों का भंडार है और उनकी आशंका है कि यह आंकड़ा 2025 तक बढ़कर लगभग 200 पहुंच सकता है. बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स के अनुसार वैज्ञानिकों का  अनुमान है कि पाकिस्तान के पास अब लगभग 170 हथियारों का परमाणु हथियार भंडार है.

वही  अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 हथियार होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि  कम से कम 5 ऐसे मिलिट्री और एयरफोर्स बेस हैं, जहां पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को जमा कर रहा है,  इसमें एकरो, गुजरांवाला, खुज्दर, पानो आकिल और सरगोधा गैरिसन शामिल है.

 अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पास मौजूद न्यूक्लियर वेपन का ठिकाना कराची में स्थित मसरूर एयरबेस है, इसी एयरबेस में मिराज की 3 स्क्वाड्रन मौजूद है, यहां से 5 किमी दूर पश्चिम-उत्तर इलाके में न्यूक्लियर वेपन का गोदाम है. मसरूर एयरबेस के अलावा मिन्हास कामरा एयरबेस और शहबाज एयरबेस में भी परमाणु हथियार  रखता है. पाकिस्‍तान के पास 6 किलर मिसाइलें हैं जो परमाणु हथियार दागने की क्षमता रखती हैं.  200 तक पहुंच जाएगी

अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार  पाकिस्तान 4 नए प्लूटोनियम प्रोडक्शन रिएक्टर पर भी काम कर रहा है तो  एक यूरेनियम रिएक्टर की क्षमता भी बढ़ा रहा है और उसके आसपास नए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट के अनुसार पाकिस्तान  एक तरफ परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ा रहा है, तो दूसरी तरफ नए हथियारों के लिए तेजी से रॉ मैटेरियल भी जुटा रहा है. 

बहरहाल पाकिस्तान में कुछ लोग दाने दाने के लिए मोहताज हैं वहीं पाकिस्तान की सरकार परमाणु हथियारों की होड़ में जुटी हुई है . जनता को खाने को मिल नहीं रहा, नेताओं पर भष्टाचार के आरोप है, ऐसे में परमाणु बम की संख्या बढ़ा कर आखिर पाकिस्तान कौन सा खेल करना चाहता है.


Find Us on Facebook

Trending News