बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुआ बवाल, पथराव में पुलिस कर्मी सहित कई लोग हुए घायल,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुआ बवाल, पथराव में पुलिस कर्मी सहित कई लोग हुए घायल,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

दरभंगा: जिले में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर  पथराव करना शुरु कर दिया, जिसमे एक दर्जन से अधिक लोगो को चोटिल हो गए.  पुलिस दल के कुछ जवान को भी चोट लगी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुड़िया माली टोला की बताई जा रही है. पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वही घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

 फिलहाल स्थिति की नाजुकता को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि भालपट्टी ओपी अंतर्गत तारसराय मुड़िया पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी यहां उपस्थित हुए और वार्ता कर मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया.

विसर्जन को लेकर सड़क पर किस जगह से मूर्ति को  टर्न लेना है, इसको लेकर कुछ लोग विवाद उत्पन्न कर रहे थ, कुछ लोग कह रहे थे कि पुराने मुखिया के घर के पास से टर्न लेना है, इसी सब बातों को लेकर विवाद बढ़ता चला गया. जो लोग इसमें उपद्रव किए हैं. उन लोगों की पहचान की 

वही पत्थर फेंकने के सवाल पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जब मूर्ति वहां से घूमने लगा तो पत्थर चलने की बात सामने आई है. उपद्रवियों के द्वारा कुछ घरों में भी तोड़फोड़ किया गया है.


दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Suggested News