पटना के निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत के बाद मचा बवाल, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, जमकर तोड़फोड़...

पटना के निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत के बाद मचा बवाल, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, जमकर तोड़फोड़...

PATNA: राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने बबाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी कंकड़बाग इलाके का है। जहां पाँच दिनों से अस्पताल में डिलिवरी के लिए एडमिट महिला की डिलिवरी के बाद मौत हो गई है। वहीं महिला और उसके बचे की मौत की खबर सुन परिजनों का गुस्सा फूटा है। आक्रोशित परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की है।

वहीं घटना की सूचना पर पत्रकार नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां अक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के कर्मियों से मारपीट और तोड़फोड़ पुलिस के सामने किया है। अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने लोगों को खदेरा है। इस दौरान रोड़ेबाजी की घटना दोनों ओर से होने की बात कही जा रही है, हालांकि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी तस्वीर कैद हुई है।

जहां आक्रोशित भीड़ ने निजी अस्पताल में घुस  तोड़फोड़ और बबाल करते दिख रहे है। फिलहाल घटना की जानकारी पर राम कृष्णा नगर, पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस टीम पहुंच मामले को संभालने में जुटी है। बताया जा रहा है की मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हैं।

Find Us on Facebook

Trending News