जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और चाकूबाजी, महिला समेत पांच लोग जख्मी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और चाकूबाजी

GOPALGANJ : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में एक पक्ष से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी लोगों में हेमू राम की बेटी सीता कुमारी, पत्नी गौरR देवी, बेटा रोहित कुमार, अजीत कुमार और अर्जुन राम के रूप में की गई। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी हेमू राम और उनके पाटीदारों के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था। आरोप हैं कि आरोपियों द्वारा जख्मी के जमीन पर गाय बांधने के लिए खूंटा गाड़ रहा था। जख्मी अजीत राम ने बताया की इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी और एक युवती सीता कुमारी को चाकू गोद दिया। जबकि अन्य लोगों को लाठी डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। 

इस घटना के बाद जख्मियों ने डायल 112 के टीम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 के टीम ने सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया जहां डॉक्टर के देखरेख में ईलाज चल रहा है। इस संदर्भ में डायल 112 के पुलिसकर्मी राजेश्वर कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जख्मी लोगो को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

REPORT - MANAN AHMAD