बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हरिहरघाट पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था, एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे गंगा स्नान करने

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हरिहरघाट पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था, एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे गंगा स्नान करने

CHHAPRA : शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर के गंगा घाट और हरिहरनाथ मंदिर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। इस दिशा में यहां की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार बुधवार को पहुंचे थे। इस दौरान दोनो ने व्यवस्था की तैयारी में लगे अधिकारियों को लेकर कई जरुरी दिशा निर्देश दिए। माना जा रहा है कि सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक लाख से ज्यादा लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। 

बता दें कि बिहार में हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर में पशुुमेला का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए हरिहर नाथ पहुंचते हैं। हालांकि इस बार पशु मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके साथ ही कल ही चंद्रग्रहण भी लग रहा है, ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है।


Suggested News