ये बड़े सेलिब्रिटी हुए ठगी के शिकार, कुछ सेकेंड में ही हो गया खाता खाली, लगी बड़ी चपत....

ये बड़े सेलिब्रिटी हुए ठगी के शिकार, कुछ सेकेंड में ही हो गय

DESK: देश में साइबर ठगों का आतंक जारी है। साइबर ठग आम तो आम खास को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं। इसी बीच टीवी के जाने माने एक्टर भी ठगी के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है एक्टर के क्रेडिट कार्ड को हैक कर किसी ने 40 हजार रुपए गायब कर दिए। एक्टर ने इसकी जानकारी कुछ दिन पहले दी थी लेकिन एक बार फिर एक्टर ने इस मामले में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि यह वाक्या कितना डरावना था। वही एक्टर ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है।

दरअसल, यह घटना टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ घटी है। मामले को लेकर एक्टर ने बताया है कि इस वक्त वो जिम में थे और उन्होंने अपना मोबाइल चैक किया तो देखा उनके पास कई मैसेज पड़े थे जिससे उनको पता चला कि कई ट्रांजैक्सन हुए हैं। वहीं अनुज मीडिया से बात करते वक्त कहा कि, मेरा क्रेडिट कार्ड मेरे पास ही था और मैं जिम में वर्कआउट कर रहा था। एक ब्रेक के दौरान मैंने अपना फोन चेक किया और मैंने फिर देखा कि हर एक मिनट के बाद मेरे क्रेडिट कार्ड के स्वाइप होने का मैसेज आ रहे था और लगातार ट्रांजेक्शन हो रहे थे,''।

एक्टर ने आगे कहा कि, ''मेरी पत्नी के पास भी एक सप्लीमेंट्री कार्ड है, इसलिए मैंने उससे पूछा और तो उसने बताया कि उसका कार्ड उसकी के पास है। तो ये स्पष्ट है कि ये सारी डिटेल्स लीक हुए थे, लेकिन हमें यह पता नहीं है चला कि ये सब कैसे हुआ। जिसके बाद अर्जुन ने अपना कार्ड तुंरत बॉल्क करा दिया था। अर्जुन के आगे कहा कि अगर मैं सो रहा होता? और बहुत सारे लोग बैंक इतने सारे मैसेज नहीं चेक करते हैं।  

लेकिन मुझे एहसास हुआ कि ये कितना जरुरी है, मैं लकी था कि मैंने ये टाइम से देख लिया और ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं हुई। हर ट्रांजेक्शन 4 से 5 हजार की थी और मेरे टोटल 40 हजार निकाले गए। मेरे कार्ड की 10 से 12 लाख की लिमिट है, तो ये सिचुएशन और खराब हो सकती थी अगर मैं अपना फोन चेक नहीं करता तो, मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे बिना किसी OTP के ट्रांजेक्शन हुईं। ये बहुत डरावना है। अब से मैं हर 6 महीने में अपना क्रेडिट कार्ड चेंज करूंगा।'