बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है आज की तारीख, जानिए

इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है आज की तारीख, जानिए

News4nation desk- भारत के इतिहास में देखा जाए तो कई तारीख ऐसा है जो लोग कभी चाह कर भी नहीं भूल सकते। उन्ही में से एक तारीख आज का भी है. इतिहास में 24 अगस्त का दिन भारत के भूगोल को ही पूरी तरह से बदल दिया था. यह बात 15वीं शताब्दी की है जब यूरोप की कुछ घटनाओं के कारण उनके प्रति भारत और पूर्व के देशों के बीच आकर्षण पैदा हुआ था. ऐसी ही कई घटनाए हैं जो आज के दिन घटी है. तो आइए आपको उन घटनाओं के बारे में बताएंगे जिनसे आप कतई वाकिफ नहीं हैं. 

आज के ही दिन थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और काइनेटोस्कोप के लिए आवेदन दाखिल कराया जो आगे चलकर चलचित्र में बदल गया. 

24 अगस्त के दिन ब्रिटिश कर्मियों ने व्हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया था।

आज ही के दिन कलकत्ता शहर की भी स्थापना हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा समाप्त किया।

इतिहास में आज के दिन ईस्ट इंडिया कम्पनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा। इस क्रम में पहले पुर्तगालियों और फिर डच व्यापारियों का भारत में आगमन हुआ और उन्होंने परस्पर व्यापार को बढ़ावा दिया। यह घटना भारत के इतिहास और भूगोल को बदलकर रख दिया।

लॉस एंजेल्स पुलिस ने आज ही के दिन पॉप स्टार माइकल जैक्सन के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू की थी।

कारगिल ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने भारत द्वारा पकड़े गये 8 युद्धबंदियों को युद्धबंदी मानने से इंकार किया।

Suggested News