बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में इन टीमों ने मारी बाजी, जानिये कल किन टीमों का होगा मैच

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में इन टीमों ने मारी बाजी, जानिये कल किन टीमों का होगा मैच

पूर्णिया. पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित स्थानीय ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर एनएच 31 पूर्णिया में बैडमिंटन बास्केटबॉल वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली गई. उक्त आशय की जानकारी बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य सह प्रशिक्षक और पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन सदस्य हरिओम झा ने दी. उन्होंने कहा कि पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में एक साथ एक जगह एक ही मैदान में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है.

खिलाड़ियों को सुविधाएं के साथ-साथ आउटडोर गेम्स, आउटडोर जीम एवं चिल्ड्रन पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं. खिलाड़ियों की उत्साह देखते ही बनती है. इनका सारा का सारा श्रेय पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा को जाता है. उन्होंने पूर्णिया को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स देकर पूर्णिया जिला का मान बढ़ाया है. यह देख काफी सुखद अहसास होता है. पूर्णिया में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलों का बेहतरीन माहौल बनता जा रहा है. सभी खेलों में पूर्णिया के खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं.

मैच का परिणाम

बैडमिंटन बालिका वर्ग प्रतियोगिता

  • शमीमा गाजी ने खुशी कुमारी को दोनों सेट में 21-13 एवं 21-12 से हराया
  • रानी कुमारी ने प्रिया-1 को 21-08 एवं  21-08 से हराया
  • मोनी कुमारी ने सीता कुमारी को 21-14 एवं 21-07 से हराकर दुसरे दौर में अपनी जगह बनाई

वॉॉलीबॉल बालक प्रतियोगिता

  • एलूमनी डीएभी ने  स्पोटिंग फिजिकल एकाडमी को 25-12 से हराया
  • राइजिंग शमशेर ने पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब को 25-21 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
  • बास्केटबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता
  • पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बी ने डेफोडिल को 36- 00 से हराया
  • बास्केटबॉल में बालिका वर्ग प्रतियोगिता
  • पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ने एस आर डी ए भी स्कूल को 24-02 से हराया
  • कोशी कोलनी ने पिंक बर्ड को 14-00 से हराया

कल दिनांक 24/10/21 को खेले जाने वाले प्रतियोगिता

प्रथम सत्र सुबह 7 बजे से

अंडर 16 आयु वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग

  • आर्यन बनाम कोसाॻ नयन
  • दनियल अहमद बनाम शाहरुख नसीर
  • विश्वजीत बनाम असद इजल
  • विनित कुमार बनाम आर्यन
  • आरिफउद्दीन बनाम असलान अहमद
  • आयुष राज बनाम एम डी ताज
  • केतन कृष्णा बनाम आदिक लोहिया
  • प्रियांशु भारद्वाज बनाम पियुष कुमार बबलू

बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में

  • शौर्य बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ए
  • दि डैफोडिल बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बी
  • वारियर्स बनाम दि डैफोडिल

वॉलीबॉल बालक प्रतियोगिता

  • पाई बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स

बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक

अपराह्न 3 बजे से

  • शौर्य बनाम पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बी
  • वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक

 अपराह्न 3 बजे से

  • जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार बनाम किंग्स क्लब

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मैच रेफरी, अंपायर एवं स्कोरर की भूमिका बेहतरीन तरीके निभा रहे हैं मो एजाज अहमद, मो नैय्यर अली, विक्की कुमार, मो मंजर मोहशिम, मिटू कुमार, सन्नी राज, मदन कुमार , राजू कामती पनोरमा ग्रुप के पदाधिकारी रितेश कुमार, अजय कुमार,चन्दन, दीपक, अरुण कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक गण, विभिन्न खेलों के खिलाडी, खेल प्रेमी के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.


Suggested News