बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

1 जून से दानापुर रेल मंडल से इन ट्रेनों का होगा परिचालन, देखिए पूरी लिस्ट....

1 जून से दानापुर रेल मंडल से इन ट्रेनों का होगा परिचालन, देखिए पूरी लिस्ट....

Patna :  1 जून से पूरे भारत में रेलवे विभिन्न राज्यों के लिए 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. इस कड़ी में बिहार के दानापुर रेल मंडल से 17 रेलगाड़ियां विभिन्न गंतव्यों के लिए प्रस्थान करेंगी और आएंगी.
 
 इन ट्रेनों में से राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति जैसी कुछ गाड़ियां पटना से चलेंगी. साथ ही कई ऐसी ट्रेनें हैं जो पटना से होकर गुजरेंगी. पटना से भी इन ट्रेनों में यात्री सवार होंगे और उतरेंगे.

1 जून से शुरू होने वाली 200 विशेष मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी. भारतीय रेलवे ने इन यात्री ट्रेनों में पार्सल और सामान ले जाने की भी अनुमति दी है.

कल यानि 1 जून से शुरु होने जा रहे ट्रेनों के परिचालन को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें यात्रियों की एंट्री और निकासी के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग पर काम किया जा रहा है.

इन नियमों का करना होगा पालन
 
 ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क के साथ व्यक्तिगत दूरी का पालन करना होगा. पोर्टिको से पहले लगेज सेनेटाइज होंगे. मेडिकल टीम और टीटीई की उपस्थिति में छह काउंटरों पर मैनुअल स्क्रीनिंग होगी. मोबाइल में आरोग्य सेतु एप है या नहीं, यह भी चेक होगा. जिन यात्रियों ने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया होगा, उन्हें ट्रेन चलने से पहले इसे डाउनलोड करना होगा. सभी यात्रियों के लिए कॉन्कोर्स में डिस्टेंस बनाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी. आखिर में दोबारा सेनेटाइज कर सभी यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा.


 दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों से इन ट्रेनों का होगा परिचालन
 
 1. 02309 और 02310 पटना राजधानी एक्सप्रेस - राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए जाएगी और राजेंद्र नगर के साथ-साथ पटना जंक्शन पर भी रुकेगी.
 2. 02149 और 02150 पुणे एक्सप्रेस पुणे से दानापुर जाएगी

3. 02947 और 02948 अजीमाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से पटना जाएगी

4. 02213 और 02214 दुरंतो एक्सप्रेस शालीमार से पटना तक जाएगी
 5. 02023 और 02024 जनशताब्दी पटना से हावड़ा तक जाएगी
 6. 02365 और 02366 जनशताब्दी पटना से रांची तक जाएगी
 7. 02304 और 02303 पूर्वा एक्सप्रेस नई दिल्ली से हावड़ा तक जाएगी
 8. 05955 और 05956 ब्रह्मपुत्र मेल नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक जाएगी

9. 02423 और 02424 डिब्रूगढ़ राजधानी : डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाएगी और राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन पर रुकेगी।

10 . 02501 और 02502 अगरतला राजधानी एक्सप्रेस - अगरतला से नई दिल्ली जाएगी

 11 . 02295 और 02296 संघमित्रा केएसआर  -  बेंगलुरु से दानापुर जाएगी

 12. 02392 और 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस  - नई दिल्ली से राजगीर के लिए जाएगी

 13. 02394 और 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस  -  नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाएगी

 14. 02791 और 02792 सिकंदराबाद से दानापुर जाएगी

 15. 08184 और 08183 टाटानगर से दानापुर जाएगी

 16. 03200 और 03201 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पटना जंक्शन तक जाएगी

 17. 02141 और 02142 लोकमान तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र तक जाएगी

 

 

Suggested News