'कमल लेकर घूम रहे हैं, एक दिन उड़ जाएंगे हवा में'... सीएम नीतीश पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप यादव...

'कमल लेकर घूम रहे हैं, एक दिन उड़ जाएंगे हवा में'... सीएम नी

PATNA: तीर को कोई पूछ रहा है, तीर तो उनका हवा में उड़ गया है। कमल भी बहुत जल्दी उड़ने वाला है। वो भी कमल लेकर चले जाएंगे आसमान में... ये बाते लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही है। तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश के उपर हमला बोलते हुए कहा है कि वो भी हवा में उड़ जाएंगे। साथ ही तेजप्रताप यादव पीएम मोदी और सम्राट चौधरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, पीएम मोदी बीते 12 मई को पटना में रोड शो किए। इस दौरान सीएम नीतीश भाजपा का सिंबल कमल पकड़े हुए दिखे। जब इसको लेकर तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "तीर उनका हवा में उड़ गया है, तीर कोई पूछ नहीं रहा है। तभी तो कमल लेकर घूम रहे हैं। कमल भी उड़ने वाला है बहुत जल्दी। कमल लेकर आसमान में चल जाएंगे"। 

वहीं पीएम मोदी ने राजद के सिंबल लालटेन को लेकर कहा था कि लालटेन से क्या होता है अब, इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "लालटेन से क्या नहीं होता है,, तीर लेके घूम रहे हैं.. तीर तो पेट में घूस जाता है। तीर तो लोगों का हत्या करता है। वहीं ललाटेन तो उजाला करता है"। उन्होंने कहा कि, "हमारे बिहार के युवा और जनता रात में उसी लालटेन को जलाकर पढ़ता है, बिजली कहां पहुंच रहा है सब जगह, लालटेन जलाकर तो पढ़ता है। बिजली तो कितने गांव में नहीं पहुंचा है सब अंधेरा में रहता है। 

साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि, पीएम मोदी लालू यादव के लिए चुनाव प्रचार करते हैं इसलिए वो बार बार पटना आते हैं। पीएम को लालू जी के प्रति मोह हैं, इसलिए वो यहां खींचे चले आते हैं। बता दें कि, पीएम मोदी कल यानी 20 मई को पटना आने वाले हैं। पटना में दूसरी बार वो रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी छठे चरण के चुनाव के लिए लोकसभा क्षेत्र में हुंकार भरेंगे।


 पटना से रंजन की रिपोर्ट