पटना में चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

PATNA : पटना पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने बिस्कोमॉन भवन के पास एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने एक चोरी का बाइक भी बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार चोर का नाम रवि कुमार बताया जा रहा है, जो समस्तीपुर का रहनेवाला है. 

वह पटना के फुलवारीशरीफ में रहकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट