गया में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर लाखों के सामना पर किया हाथ साफ़

GAYA : गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव लगातार जारी है। प्रखंड का चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र चारो तरह चोरों का आतंक मचा है। ताजा घटना बेलागंज थाना के चंद दूरी पर बसे चांद बाजितपुर गांव का है। जहां गृहस्वामी एक रात के लिए अपने बीवी बच्चों के साथ ससुराल गया और अज्ञात अपराधियों ने सारा घर खंगाल दिया। घटना बुधवार की रात की हैं। चांद बाजितपुर गांव निवासी मो तनवीर आलम अपने बीबी बच्चों के साथ ससुराल गया था। इधर मौके का फायदा उठाकर नगदी सहित लाखों की संपति पर अपना हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित गृहस्वामी तनवीर ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित गृहस्वामी मो तनवीर आलम ने बताया कि बुधवार को मैं अपने घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ ससुराल गया था। गुरूवार को मेरे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जब घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा के साथ अंदर के दो कमरे का ताला और आलमारी तोड़कर उसमें रखा करीब पांच लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, 33 हजार रुपए नकद, कीमती कपड़े, बर्तन आदि समान गायब है।
पीड़ित तनवीर ने बताया कि मेरे घर में कुल तीन कमरे हैं, लेकिन अपराधियों ने सिर्फ उन्हीं कमरों को निशाना बनाया जिन कमरों में सोने चांदी के आभूषण और नगदी रखे थे। पीड़ित ने आशंका जताया है कि घटना के पीछे किसी जानने वाले का ही हाथ है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विनय कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकिकात शुरू कर दिया गया है।
गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट