बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, बिहार में 59.80 फीसदी हुआ मतदान, सुपौल में सबसे अधिक 62 फीसदी और झंझारपुर में सबसे कम वोटिंग

तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, बिहार में 59.80 फीसदी हुआ मतदान, सुपौल में सबसे अधिक 62 फीसदी और झंझारपुर में सबसे कम वोटिंग

PATNA : बिहार में पांच सीटों पर तीसरे चरण के वोटिंग खत्म हो गई है। यहां पहले और दूसरे चरण की तुलना में वोटिंग परसेंट थोड़ी बेहतर रही है। जहां पहले चरण में चार सीटों पर मात्र 48.23 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरे चरण में यह आंकड़ा 59 फीसदी रहा था। जबकि तीसरे चरण में यह आंकड़ा 59.80 फीसदी से ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा वोटिंग सुपौल जिले में हुई है। वहीं सबसे कम वोटिंग झंझारपुर 55 फीसदी हुई है।

शाम छह बजे तक पांचों सीटों पर हुई वोटिंग में सुपौल में 62 फीसदी, मधेपुरा में 61 फीसदी, अररिया में 62.50 फीसदी, खगड़िया में 58 फीसदी और झंझारपुर में 55.50 फीसदी वोटिंग हुई है। बात अगर 2019 में इन पांच सीटों पर वोटिंग की करें तो खगड़िया में 57.67 फीसदी, झंझारपुर में  में 57.25 फीसदी, सुपौल में 65.7 फीसदी, मधेपुरा में 60.87 और  अररिया में 64.78 फीसदी वोटिंग हुई थी

सुब से मतदाता पहुंच रहे थे बूथों पर

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के पांच सीटों खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और अररिया में आज मतदान कराया जा रहा था। जहां सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह नजर आ रहा था। पिछले दोनों चरणों में कम वोटिंग को भी बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग की कोशिश काम आई। जिससे इस बार बेहतर वोटिंग हुई है। हालांकि 2019 की तुलना में इस बार वोटिंग परसेट कम रहा है। 

तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में है. बिहार में 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता थे।

तीसरा चरण का  मतदान प्रतिशत 6 बजे तक 

सुपौल  62.00%

मधेपुरा 61. 00%

अररिया 62. 50%

खगड़िया 58.00%

झंझारपुर 55.50%

ओवर ऑल 59.80%


Editor's Picks