बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुछ ऐसा नजर आता है स्पेस से, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी'

कुछ ऐसा नजर आता है स्पेस से, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी'

NEWS4NATION : गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई गई है. यह देश की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. इस प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का नाम दिया गया है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. अमेरिका के सैटेलाइट नेटवर्क ने शुक्रवार को इस प्रतिमा की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर ट्वीट की हैं. यह तस्वीर 15 नवंबर को खींची गई थी. गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे बनी यह प्रतिमा 182 मीटर (597 फीट)  है.


पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का 31 अक्टूबर को अनावरण किया था. इससे पहले 17 किलोमीटर लंबी फूलों की घाटी का उद्घाटन किया. प्रतिमा के भीतर 135 मीटर की ऊंचाई पर गैलरी बनाई गयी है, जिससे पर्यटक बांध और पास की पर्वत शृंखला का दीदार कर सकेंगे. 


बता दें कि सरदार पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है. प्रतिमा की निर्माण का सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट पर किया गया है. मूर्ति के निर्माण में 70,000 टन सीमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया गया है.

Suggested News