जिन्होंने पेपर लीक कराया, देश के युवा बीजेपी वालों का चुनाव लीक कर देगी, पटना में फिर गरजे तेजस्वी

जिन्होंने पेपर लीक कराया, देश के युवा बीजेपी वालों का चुनाव

PATNA : जिन्होंने पेपर लीक कराया, देश के युवा इस बार उनका पेपर लीक कर देंगे। यह कहना है तेजस्वी यादव का। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान है। इसलिए देश की जनता 2024 में बदलाव चाहती है। 

तेजस्वी ने कहा कि इस देश के युवा नाराज हैं, उन लोगों से जिन्होंने पेपर लीक कराया। देश का युवा कह रहा है कि पेपर लीक करानेवाले बीजेपी का चुनाव हम लीक करा देंगे। राजद नेता ने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ नकारात्मक और झूठ बोलकर देश की जनता को बेवकूफ बनाना है। इसलिए देश की जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आएगी। वह सब समझ चुकी है।

अमित शाह को निशाने पर लिया

सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की अमित शाह की घोषणा को लेकर भी तेजस्वी ने कहा वहां मंदिर तो हम बनवा रहे हैं। जब हम पर्यटन मंत्री तो मैंने ही वहां मंदिर बनाने के काम की शुरूआत की थी। कितना बड़ा मंदिर बन रहा है।  

REPORT - RANJAN SINGH