बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजभवन सहित पटना के सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच के लिए बम स्क्वायड टीम पहुंची राजभवन

राजभवन सहित पटना के सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच के लिए बम स्क्वायड टीम पहुंची राजभवन

बड़ी खबर पटना पुलिस मुख्यालय से जुड़ी सामने आ रही है। जहां अज्ञात मेल के जरिए बिहार के राज्यपाल सहित पटना के कई सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मेल मिलने के  बाद पुलिस विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ राजभवन, बल्कि पटना के प्रमुख सरकारी कार्यालयों में जांच के लिए एंटी बम स्क्वायड की टीम पहुंच गई। धमकी मिलने की खबर की पुष्टि सिटी एसपी सेंट्रल चन्द्र प्रकाश द्वारा की गई है।

सिटी एसपी ने बताया कि यह धमकी आज ईमेल के जरिए भेजी गई थी। जिसमें राज भवन, बिहार कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में बम रखे जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस की विशेष शाखा के द्वारा ANTI-SUBOTAGE चेकिंग एवं BDDS टीम के द्वारा चेकिंग की गई है। सिटी एसपी ने साफ किया है कि जांच में किसी प्रकार के संदिग्ध सामान की बरामदगी नहीं हुई है। 

उन्होंने बताया कि मामले में साइबर थाना के द्वारा आगे  की कार्रवाई की जा रही है। साथ  ही राजभवन के आसपास पुलिस गश्ती और चेकिंग मुस्तैदी को सख्ती बढ़ाने को कहा गया है। 

REPORT - ANIL KUMAR

Suggested News