NALANDA : जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहाँ ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की बाइक पर सवार होकर जा रहे युवकों ने ट्रक में टक्कर मार दिया है। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जब तक तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया जाता। इसी बीच तीनों की मौत हो गयी।
इस घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने एनएच 20 पर बिहारशरीफ पटना मार्ग को वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया।
इसके बाद तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है। उधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट