बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट , शाम 7 बजे तक हो सकती है इन जिलों में बारिश

बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट , शाम 7 बजे तक हो सकती है इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है , जिसमें उन्होंने बिहार के 5 जिलों के लिए  शाम 7 बजे तक कि आंधी-बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल है. 

वहीं बिहार के ही तीन अन्य जिलों के लिए भी शाम 6 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में शाम 6 बजे तक का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्णिया, किशनगंज के अलावा पूर्वी चंपारण शामिल है. इन जिलों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ आंधी और तूफान की भी संभावना जताई है.


मौसम विभाग ने यह उम्मीद जताई है कि 3 जून के बाद से बिहार में पारा सामान्य से अधिक होगा और गर्मी भी चढ़ने लगेगी. इसके साथ ही सूबे में गर्म हवा और लू चलने की भी संभावना है. 

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 2 जून तक बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा जिसकी वजह से तापमान सही रहेगा . 2 जून के बाद गर्मी और तापमान में इजाफा होगा. हाल ही में amphan के असर कम होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी.

Suggested News