बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आतंकी की निशानदेही पर शौचालय से मिला टिफिन बम, 8 महीने पहले किया गया था प्लांट

आतंकी की निशानदेही पर शौचालय से मिला टिफिन बम, 8 महीने पहले किया गया था प्लांट

GAYA : बोधगया में बीते जनवरी माह में कई जगह बम प्लांट किये जाने की जांच एनआईए कर रही है। इस सिलसिले में आज शनिवार को गिरफ्तार आतंकी उमर को लेकर बोधगया पहुंची है। 

उमर से एनआईए बम प्लांट किए गए स्थानों को चिन्हित करा रही है। इसी उसकी निशानदेही पर एक शौचालय से टिफिन बम बरामद किया गया है। 8 महीने प्लांट किए गये जिंदा बम से सामना होने के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय सुरक्षाकर्मियों व सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेवार अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पाव फूलने लगे हैं। बरामद बम आइइडी बताया जा रहा है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बोध गया बुलाया गया है। 

जनवरी में बोधगया को दहलाने की रची गई थी साजिश

बता दें कि जनवरी माह में आतंकी द्वारा बोधगया को दहलाने की साजिश पुलिस द्वारा नाकाम कर दी गई थी। आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे। जिसमें कालचक्र मैदान का गेट भी शामिल था।  

7 जुलाई 2013 को हुए थे सीरियल धमाके

इससे पहले महाबोधि मंदिर समेत बोधगया के कई हिस्सों में 7 जुलाई 2013 को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। सीरियल धमाकों को इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया था। 

Suggested News