बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना टीकाकरण उत्सव पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, कहा पहले जरुरतमंदों को टीका लगवाइये

कोरोना टीकाकरण उत्सव पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, कहा पहले जरुरतमंदों को टीका लगवाइये

BHAGALPUR : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना के टीकाकरण का विशेष उत्सव की घोषणा की है. कल से इस अभियान की शुरुआत हो गयी है. इसके साथ ही सियासी टकराव भी शुरू हो चुका है. विरोधी दल ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिहार कांग्रेस के विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि टीकाकरण उत्सव मनाने की बात पीएम मोदी द्वारा की जा रही है. 

लेकिन कोरोना महामारी से लोगों की मौत हो रही है. टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और आप कुछ सामान आने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जरूरतमंदों को टीका उपलब्ध करवाइए. उत्सव मत बनाइए. जब देश को कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी. तब आप उत्सव मनाइयेगा. वहीं उन्होंने भागलपुर के अस्पतालों की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है। बरामदे पर लोग सोकर अपना इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का अस्पतालों पर नियंत्रण नहीं है. अस्पताल के हालात बद से बदतर है. उन्होंने कहा की मैं चाहूंगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी जाँच करवाये. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News