बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीसी साहब के इन्तजार में तीन घंटे तक बैठी रही डिप्टी सीएम, कॉलेज में उद्घाटन समारोह का हुआ था आयोजन

वीसी साहब के इन्तजार में तीन घंटे तक बैठी रही डिप्टी सीएम, कॉलेज में उद्घाटन समारोह का हुआ था आयोजन

MOTIHARI : आम तौर पर नेताओं का किसी कार्यक्रम में लोगों को इन्तजार करते देखा जाता है. लेकिन मोतिहारी में आज राज्य के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को कुलपति के इन्तजार में बैठना पड़ा. वह भी एक दो घंटे नहीं, बल्कि पूरे तीन घंटे तक उपमुख्यमंत्री को वीसी का इन्तजार करना पड़ा. मामला था जिले के प्रतिष्ठित व मशहूर एलएनडी कॉलेज में नवनिर्मित आधारभूत सरंचनाओं के उद्घाटन समारोह का. शुक्रवार को इस महाविद्यालय में इन संरचनाओं का उद्घाटन किया गया. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, सांसद राधामोहन सिंह व कुलपति प्रो.हनुमान प्र.पांडेय सहित विभिन्न सम्मानित अतिथियों आमंत्रित थे. 

ज्ञात हो कि प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार के नेतृत्व में यह महाविद्यालय  नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है. महाविद्यालय को नैक बी प्लस का दर्जा इनके अथक परिश्रम का ही परिणाम रहा है. अब यहां के विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर से ही वैश्विक कदमताल संभव हो सकेगा. हाल ही में रूसा द्वारा संपोषित धनराशि से महाविद्यालय में आकर्षक सभागार निर्माण, रिकॉर्डिंग रूम, पुस्तकालय अद्यतीकरण, (लैंग्वेज लैब) भाषा प्रयोगशाला एवं (जिम) व्यायामशाला का अधिष्ठापन किया गया है. आंतरिक वित्तीय संसाधन द्वारा आंतरिक गुणवत्ता निश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) कक्ष एवं भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है. आज विभिन्न सम्मानित अतिथियों द्वारा विभिन्न नवनिर्मित भवनों/द्वारों/कक्षों का उद्घाटन व शुभारंभकिया गया. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, विशिष्ट अतिथि सांसद राधामोहन सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय थे. अन्य सम्मानित अतिथियों में प्रो.कामेश्वर झा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, बिहार, डॉ.रेखा कुमारी, निदेशिका, उच्च शिक्षा, बिहार सरकार, विधायक प्रमोद कुमार व  सुनीलमणि तिवारी एवं मयंकेश्वर सिंह, अभिषद् सदस्य बीआरएबीयू थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य द्वारा विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया था. जैसे स्वागत समिति, सजावट समिति, खाद्य समिति, अनुशासन समिति, मंच प्रबंधन समिति, परिसर स्वच्छता समिति, आमंत्रण समिति एंव मीडिया प्रबंधन समिति. अत्याधुनिक अधिष्ठापित भाषा प्रयोगशाला मनोवैज्ञानिक गोपनीयता के साथ सभी शिक्षार्थियों की भाषायी दक्षता को बढ़ावा देगी. रिकॉर्डिंग रूम से ऑनलाइन कक्षाएं एवं ऑनलाइन दृश्य  -श्रव्य अध्ययन सामग्री तैयार कर विद्यार्थियों के बीच साझा की जाएगी. इस मौके पर उच्च शिक्षा के विकास में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का योगदान विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News