बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास..मोदी सरकार की सबसे बड़ी जीत

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास..मोदी सरकार की सबसे बड़ी जीत

N4N DESK: तीन तलाक बिल पर चर्चा के बाद राज्यसभा में वोटिंग हुई है। वोटिंग पर्ची से माध्यम से कराई गई।वोटिंग के दौरान तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास हो गया।बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 84 वोट डाले गए।लिहाजा मोदी सरकार ने एतिसाहिक जीत दर्ज की ।

अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. वहीं इससे पहले राज्यसभा में तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव वोटिंग के बाद गिर गया ।

 इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है. लोकसभा से बीती 26 जुलाई को यह बिल पास हो चुका है. 

. मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आने के बाद से ही तीन तलाक बिल को पारित कराने की कोशिश में जुटी थी. पिछली लोकसभा में पारित होने के बाद यह बिल राज्यसभा में अटक गया था, जिसके बाद सरकार इसके लिए अध्यादेश लेकर आई थी. इस लोकसभा में फिर से कुछ बदलावों के साथ यह बिल लाया गया था और अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में इस बिल को पास कराने में सरकार सफल रही है.


Suggested News