सड़क हादसे से बचने के लिए बिहार पुलिस विभाग ने पुलिस कर्मियों को दिये सुझाव, इन बिंदुओं पर अमल करने को कहा

पटना. बिहार में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत दुर्घटना में कमी लाने के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये हैं.

इस आदेश में पुलिस विभाग ने कहा है कि गत दिनों में ऐसा दृष्टिगोचर हुआ है कि कर्तव्य के क्रम में पुलिसकर्मी किसी करणों से सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. पुलिस कर्मियों के शहीद या जख्मी होने के मामले में पुलिस मुख्यलय ने गंभीरता से लेते हुए इस हादसे से बचने के लिए कुछ निर्णय लिया है, जो इस प्रकार है.

इस प्रकार करें बचाव