बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज बाहर आ सकते हैं उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मजदूर, प्रशासन ने एम्स सहित सभी अस्पतालों को किया अलर्ट

आज बाहर आ सकते हैं उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मजदूर, प्रशासन ने एम्स सहित सभी अस्पतालों को किया अलर्ट

DESK : उत्तराखंड के उत्तर काशी में 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद को लेकर सिल्कयारा में सुरंग ढहने वाली जगह से किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। आज सुबह आठ से दस बजे के बीच सभी मजदूरों के बाहर आने की बात कही जा रही है। सभी मजदूरों के बाहर आते ही सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा. उसके बाद बाकी की प्रोसेस की जाएगी। बता दें कि  यहां टनल में 12 नवंबर से मजदूर फंसे हुए हैं।

जोजिला टनल के परियोजना प्रमुख और बचाव दल के सदस्यों में से एक हरपाल सिंह ने बताया कि बचाव अभियान गुरुवार सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है. पाइप 51 मीटर तक कवर हो चुका है. अभी भी 06 मीटर और जाना बाकी है. उन्होंने आगे कहा, अभी एकमात्र बाधा यह है कि मलबे में स्टील के कुछ टुकड़े आ गए हैं, इसलिए अभी स्टील पाइप काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि स्टील के टुकड़े एक घंटे के भीतर काटे जा सकते हैं. अगले 5 घंटे में दो पाइप डाले जा सकते हैं. बचाव अभियान सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है। बता दें मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 57 मीटर पाइप डाला जाना है।

देर रात खबर आई है कि टनल में लोहे का एक स्ट्रक्चर रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन गया है. इसी वजह से अभियान में देरी हो रही है. NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई हैं. उनके पास स्ट्रेचर्स भी हैं और जरूरी उपकरण भी लिए हैं. इस लोहे की संरचना को हटाने के लिए गैस कटर का उपयोग किया जा रहा है

बता दें  बचावकर्मियों ने मलबे के बीच 51 मीटर तक चौड़े पाइप सफलतापूर्वक डाल दिए हैं. अब सिर्फ कुछ मीटर की दूरी तय करना बाकी है. उसके बाद मजदूरों तक बचाव कर्मी पहुंच जाएंगे और उन्हें पाइप के जरिए बाहर लेकर आएं।  जैसे ही मजदूर पाइप के अंदर रेंगकर बाहर निकलेंगे तो उनके लिए जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्था कर दी गई है

Suggested News