सीएम नीतीश के लिए आज का दिन है खास, बेटे निशांत का 43 वां जन्मदिन

PATNA - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत का आज 43 वां जन्मदिन है। बिहार के सबसे ताकतवर राजनेता के घर में जन्म लेने के बावजूद राजनीति से दूर रहने वाले निशांत अपने पिता से बिल्कुल अलग हैं। निशांत सियासत में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। पिता के मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनकी दिलचस्पी इस बात में नहीं होती कि सियासत में क्या कुछ हो रहा है।

अंतर्मुखी स्वभाव के हैं निशांत
20 जुलाई 1975 को पैदा हुए निशांत स्वभाव से अंतरमुखी हैं। पिछली बार पिता नीतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस वक़्त वह गांधी मैदान में मौजूद रहे थे। सियासत से दूर परिवार के बीच रहने वाले निशांत के लिए उनके पिता नीतीश ही एकमात्र आर्दश व्यक्ति हैं। निशांत खुद इस बात की सार्वजनिक तौर पर चर्चा कर चुके हैं।
बिना तामझाम के बर्थ डे सेलिब्रेशन
निशांत की लाइफ स्टाईल किस कदर सादगी से भरी है इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह अपना जन्मदिन भी बिना तामझाम के मानते हैं। बिना किसी बड़े जश्न के परिवार के बीच निशांत आज भी अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे। लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि इस ख़ास मौके की तस्वीरें बाहर आ पाएंगी।