बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज का हिंदी पंचांग, 15 जुलाई 2024, जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें सोमवार का पंचांग

आज का हिंदी पंचांग, 15 जुलाई 2024, जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें सोमवार का पंचांग

पटना- 15 July 2024: -शुभ कार्यों में पंचांग का महत्व बहुत अधिक है. हिन्दू धर्म में शुभ कार्य मुहूर्त से किये जाते हैं. शुभ मुहूर्त पंचांग द्वारा ही निकाला जाता है.  पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना है . समय,तिथि, शुभ मुहूर्त , ग्रह और राशि और खगोलीय पिंड के अनुसार पंचांग को बनाया जाता है. पांच अंगों के आधार पर बताया जाता है कि कौन से दिन में शुभ मुहूर्त कौन से दिन में अशुभ.


वारः सोमवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष: आषाढ़ मास – शुक्ल पक्ष


सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 38 मिनट

सूर्यास्तः शाम 7 बजकर 12 मिनट


तिथि:- नवमी शाम 7 बजकर 19 मिनिट तक तत्पश्चात दशमी रहेगी.

चंद्र राशि : तुला राशि रहेगी .


चंद्र नक्षत्रः स्वाति नक्षत्र रात 12 बजकर 29 मिनट तक तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र रहेगा .

योग : सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 59 मिनिट तक तत्पश्चात साध्य योग रहेगा.

अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

राहूकालः सुबह 7 बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 01 मिनट तक .


तीज त्योहार : भडड्ली नवमी (अबूज मूहर्त) , मेला शरीफ भवानी (क) .


भद्राः नहीं है .

पंचकः नहीं है .

आज का चौघड़िया मूहर्त

अमृत चौघड़िया- सुबह प्रातः 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट तक.

शुभ चौघड़िया- सुबह 9 बजकर 01 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक .

चर चौघड़िया- दोपहर 2 बजकर 06 मिनट से 3 बजकर 48 मिनट तक

लाभ चौघड़िया- दोपहर 3 बजकर 48 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक

अमृत चौघड़िया- शाम 5 बजकर 30 मिनट से सायं 7 बजकर 12 मिनट तक


रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

चर चौघड़िया- सुबह 7 बजकर 12 मिनट से रात 8 बजकर 30 मिनट तक

लाभ चौघड़िया- रात 11 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक

शुभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 01 मिनट तक

अमृत चौघड़िया- रात 3 बजकर 01 मिनट से सुबह 4 बजकर 19 मिनट तक

चर चौघड़िया – सुबह 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 38 मिनट तक


आज का दिशा शूल

सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है

Suggested News