बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वित्तीय उन्नयन का लाभ की स्वीकृति समेत अपनी मांगों को लेकर आज शिक्षक संघ करेगा सामूहिक उपवास और प्रदर्शन

वित्तीय उन्नयन का लाभ की स्वीकृति समेत अपनी मांगों को लेकर आज शिक्षक संघ करेगा सामूहिक उपवास और प्रदर्शन

PATNA : बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल गेट पर के समक्ष पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ आज 29 जुलाई को 10 बजे से सामूहिक उपवास व सत्याग्रह करेगा । 

संघ की ओर से एलान किया गया है कि राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानायापकों के लंबित एमएसीपीएस के तहत वित्तीय उन्नयन का लाभ की स्वीकृति नहीं देने, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) पटना की कार्यशैली, मनमानी, हठधर्मिता, टालमटोल की नीति और शिक्षा तथा शिक्षक विरोधी आचरण के विरोध में आज 29 जुलाई को दिन के 10 बजे से आरडीडीई कार्यालय के समक्ष सामूहिक उपवास किया जायेगा। 

पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने बताया कि शिक्षकों के चिर परिचित मांग को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल की स्वीकृति व शिक्षा विभाग द्वारा जारी संकल्प, आदेश तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा अनुशंसा से प्राप्त राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानायापकों के मॉडिफाइड एसयूरोड कैरियर प्रोग्रेसन स्कीम (एमएसीपीएस) के तहत वित्तीय उन्नयन का लाभ की स्वीकृति हेतू करीब 2500 सेवापुस्तिका अप्रैल माह से आज तक इनकी स्वीकृति की आस में पड़ी है।

इसपर अबतक कोई फैसला नहीं लिए जाने के बाद इस सत्याग्रह का निर्णय लिया गया है।  

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News