बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैंक में रुपये जमा करने जा रहे टोल प्लाजा कर्मचारी से दिन-दहाड़े 25 लाख की लूट

बैंक में रुपये जमा करने जा रहे टोल प्लाजा कर्मचारी से दिन-दहाड़े 25 लाख की लूट

GAYA :  जिले आमस टोल प्लाजा से अपराधियों ने दिन-दहाड़े 25 लाख रुपये लूट कर चलते बने। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब टोल प्लाजा का कर्मचारी रुपये को बैंक में जमा करने जा रहा था।

TOLL-PLAZA-EMPLOYEE-GOING-TO-DEPOSIT-MONEY-IN-BANK-LOOTED-25-LAKHS-A-DAY2.jpg 

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह बैंक के नजदीक पहुंचा बाइक सवार अपराधियों ने उसके हाथ से पैसे से भरे बैग को छिन फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पैसे को बरामद नहीं कर पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, आमस टोल प्लाजा का कर्मचारी 25 लाख रुपये लेकर शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बैंक के बाहर से दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने उससे रुपये लूट लिये। 

TOLL-PLAZA-EMPLOYEE-GOING-TO-DEPOSIT-MONEY-IN-BANK-LOOTED-25-LAKHS-A-DAY3.jpg

हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा करते हुए 2 को धर दबोचा। वहीं 2 अपराधी पैसे लेकर फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है। फरार दो अन्य अपराधियों और पैसे की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Suggested News