बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायेंगे पश्चिम चंपारण, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायेंगे पश्चिम चंपारण, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

BAGAHA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रवार 8 नवम्बर को पश्चिम चम्पारण के मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आगमन हो रहा है. वे यहां विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर उच्च विद्यालय, रमपुरवा, मैनाटांड़ के प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा विकास योजनाओं का स्टॉल लगाया गया है. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा परिवहन, कृषि, डीआरसीसी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आइसीडीएस, डीआरडीए, जीविका, थरूहट विकास प्रधिकरण आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. सारे स्टॉल का निरीक्षण करने के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच तीन पहिया वाहनों का वितरण भी करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा कौशल विकास केन्द्र के छात्रों के बीच प्रमाण पत्र वितरित की जायेगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर में वाल्मीकिनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. वहां गंडक बराज के अप स्ट्रीम में हुए कटावरोधी कार्य एवं नवनिर्मित इको पार्क का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद गंडक तटबंध पर कराये गये सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी भी करेंगे. शनिवार को दोपहर बाद वाल्मीकिनगर से प्रस्थान कर जायेंगे. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मैनाटांड़ के रमपुरवा एवं वाल्मीकिनगर प्रवास के अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पश्चिम चम्पारण जिला के भारत-नेपाल सीमा से सटे होने के चलते यहां माओवादियों एवं उग्रवादियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु विशेष सतर्कता एवं चैकसी बरती जा रही है.

सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल एवं यहां आने-जाने वाले रास्तों पर चेकिंग करायी जा रही है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए एएसएल एवं क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल के संपूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वीवीआईपी के प्रोटेक्शन हेतु जगह-जगह पर सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. डीएम डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा स्वयं सुरक्षा प्रबंधों का पल-पल जायजा लिया जा रहा है एवं प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Suggested News