बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सूबे में आज से थम गया ट्रकों का चक्का, बेमियादी हड़ताल से बढ़ सकती है आम लोगों की परेशानी

सूबे में आज से थम गया ट्रकों का चक्का, बेमियादी हड़ताल से बढ़ सकती है आम लोगों की परेशानी

patna : बिहार में आज से ट्रकों की बेमियादी हड़ताल आज से शुरू हो जाएगी. राज्य के पांच लाख ट्रक ऑपरेटर आज से हड़ताल पर चले जाएंगे. आज सुबह छह बजे से पूरे प्रदेश में ट्रकों का चक्का जाम हो जाएगा. रविवार को बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 21 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी.

ट्रकों की हड़ताल यदि लंबे समय तक जारी रही तो फलों, सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों के और बढ़ने की आशंका है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह और महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के बार-बार आश्वासन के बावजूद उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया और न ही उनकी मांगें मानीं जाती है.

हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने सामानों की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने के लिए धावा दल गठित कर दिया है. हालांकि बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से जरुरी सेवओं को अलग रखने का ऐलान किया है. दूध, दवा और इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से अलग रखा जाएगा.

Suggested News