KHAGARIA : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से तीन बच्चे की मौत हो गयी है. वहीँ बताया जा रहा है की चार से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो बच्ची और एक बच्चा शामिल है. जबकि मरने वाले सभी मासूम 8 साल से कम उम्र के बताये जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रोड पर खड़ी ट्रैक्टर को अचानक स्टार्ट करने के दौरान हादसा हो गया.
घटना गोगरी थाना इलाके का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया की इस घटना की सूचना मिली है. वहीँ इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट