बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज देश भर में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल, आम जीवन प्रभावित

आज देश भर में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल, आम जीवन प्रभावित

N4N Desk: वामपंथी दलों और कांग्रेस से जुड़े केंद्रीय ट्रेड यूनियन मंगलवार और बुधवार को देश भर में हड़ताल पर रहेंगे। इस दो दिवसीय हड़ताल में आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हड़ताल के दौरान ऑटो, रिक्शा और बस सेवा प्रभावित रहेगी। इससे सरकारी दफ्तर पर भी प्रभाव पड़ेगा। आज से दो दिन तक बैंक में भी ताला  लटका रहेगा। 

हड़ताल में ठेका-संविदा, मानदेय और आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मचारी, आगनबाड़ी, आशा सहित अन्य कार्यकर्ता भी हड़ताल में भाग लेंगे। SBI को छोड़कर अधिकतर बैंक भी बंद रहेंगे। इस बंद का आम जीवन पर भी असर पड़ रहा. रोड पर वाहन कम दिख रहा, बैंकों में ताला लटका हुआ है. कई सेवाएं ठप पड़ी हुई है. INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF और UTUC जैसी बड़ी ट्रेड यूनियंस ने इस हड़ताल का आह्वान किया है. 

अपनी मांगों को लेकर यूनियन अड़ी हुई है. यूनियन का कहना है कि न्यू पेंशन को बंद कर पुराने पेंशन सिस्टम को लागू किया जाये। साथ ही सबकी सेवा नियमित हो और सामान वेतन और 18 हज़ार रुपये की व्यवस्था की जाये।


 

Suggested News