PATNA : प्रदेश और खासकर राजधानी पटना में लगने वाली जाम की समस्या से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है।
एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि पूरे राज्य और खासकर राजधानी पटना में आए दिन लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए बहुत जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी के खाली पड़े पदों पर नियुक्त होगी और उन्हें व्यस्था सुधारने की कमान सौंपी जायेगी।
कुंदन की रिपोर्ट