बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्राई का नया नियम, 130 रूपये में देख सकेंगे 100 चैनल

ट्राई का नया नियम, 130 रूपये में देख सकेंगे 100 चैनल

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : ट्राई ने केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए नए नियम बनाए हैं, जिन्हे 29 दिसंबर से लागू करने की तयारी चल रही है. ट्राई का कहना है कि अब ग्राहक जितने चैनल देखेंगे बस उतने का ही पैसे चुकाएंगे. केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनियों को 100 चैनल सिर्फ 130 रूपये प्रति महीने दिखने होंगे. 

अगर कोइ भी ग्राहक 100 चैनलों के आलावा कोई और चैनल देखना चाहेगा तो उन्हें अलग से उस चैनल के लिए पैसे देने होंगे. पैसे सिर्फ उसी चैनल के लिए देने होंगे जोकि चार्जेबल है. ट्राई के नए नियम के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल के रेट तय होंगे। केबल ऑपरेटर और डीटीएच उसी तय रेट के अनुसार एक्स्ट्रा चैनल देखने वाले ग्राहक से चार्ज लेंगे. 

इस बाबत ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि ग्राहकों पर अब जबरदस्ती पैकेज नहीं थोपा जा सकता है. ट्राई के इस नए नियम के बाद अब  केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी और ग्राहक किफायती दामों में चैनल को देख सकते हैं. 

Suggested News