बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब ट्रेंड कुत्ते करेंगे शराबबंदी अभियान को सफल !

अब ट्रेंड कुत्ते करेंगे शराबबंदी अभियान को सफल !

PATNA : बिहार में अब शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रेंड कुत्ते की मदद ली जाएगी। पूर्ण शराबबंदी अभियान को हर तरह से सफल बनाने और इसकी तस्करी पर नकेल कसने के लिए अब विशेष किस्म के प्रशिक्षित कुत्तों का भी सहारा लिया जायेगा। पुलिस बेड़े में जल्द ही ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को शामिल किया जायेगा। बिहार में यह पहला मौका है, जब सूबे के स्वान दस्ते में इस तरह के प्रशिक्षित कुत्ते शामिल होने जा रहे हैं। बिहार पुलिस तेलंगाना से 20 ट्रेंड कुत्ते मंगायेगी। इस पर 40 लाख का खर्च आएगा। साल के अंत कर ये कुत्ते मिल जाएंगे। एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने इसकी जानकारी दी।

TRAINED-DOG-WILL-HELP-BIHAR-POLICE2.jpg

फिलहाल इन्हें यहां लाकर इनकी उपयोगिता देखी जायेगी। अगर इसकी उपयोगिता साबित हो जाती है तो इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी। प्रत्येक कुत्ते की कीमत करीब 2 लाख बतायी जा रही है। इन कुत्तों को खासतौर से शराब को सूंघकर पता लगाने और पकड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जमीन में शराब को गाड़ कर रखने पर भी ये इसका पता आसानी से लगा सकते हैं। सूंघते हुए किसी शराब की खेप के सही ठिकाने पर पहुंच कर इन्हें पकड़ने में भी इनकी महारत होगी. इन कुत्तों को खासतौर से तलाशी अभियान और सीमा पर चेकिंग के दौरान लगाया जायेगा। वर्तमान में बिहार पुलिस के स्वान दस्ते में 51 कुत्ते हैं, जिनमें 49 लैब्राडोर और दो जर्मन शेफॉर्ड हैं. इनमें 26 कुत्ते हर तरह के एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) और पांच कुत्ते लैंड माइंस का पता लगाने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित हैं। 

Suggested News