बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसएसबी से सेक्टर मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, 30 युवाओं को किया गया प्रशिक्षित

एसएसबी से सेक्टर मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, 30 युवाओं को किया गया प्रशिक्षित

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्थित एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में हाउसकीपर कम कुक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 55 दिनों तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया. इस मौके पर मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल और अररिया के करीब 30 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया.

इसे भी पढ़े : पटना में सिटीजन्स फोरम ने किया प्रतिवाद सभा का आयोजन, 8 जनवरी के हड़ताल को सफल बनाने की अपील

कार्यक्रम का आयोजन DWSSC के क्रिएटिव ब्रेन ग्रुप की ओर से किया गया. इस दौरान युवाओं को बिग बाज़ार, आईटीएम मेमोरियल अस्पताल और होटल गायत्री पैलेस में प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण लेने के बाद इन युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराया जायेगा. 

इसे भी पढ़े : नवादा पहुंचे रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ, कहा सीएए पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को मुफ्त रहने और खाने की सुविधा दी गयी. उप कमान्डेंट शंकर प्रसाद वर्णवाल ने बताया की अब तक कई युवक प्रशिक्षण लेने के बाद अलग-अलग कम्पनियों में कार्यरत हैं. 

इसे भी पढ़े : अब गांजा की तस्करी के लिए प्रीमियम ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे है तस्कर, पढ़िए पूरी खबर

जबकि कई रोजगार कर स्वावलंबी बन चुके हैं. 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट 

Suggested News