बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर, पटना-गया के बीच दो जोड़ी मेमू सवारी गाड़ी आज से शुरू, कोरोना की वजह से किया गया था बन्द

यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर, पटना-गया के बीच दो जोड़ी मेमू सवारी गाड़ी आज से शुरू, कोरोना की वजह से किया गया था बन्द

पटना... कोरोना संकट के बाद पूर्व मध्य रेल के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने दानापुर मंडल के पटना जंक्शन से गया के बीच सवारी गाड़ियों के परिचालन का बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार रविवार से अगले आदेश तक 2 जोड़ी मेमू सवारी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। रेल अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेनों में टिकट बुक की जाएगी। कोरोना को देखते हुए जो निर्देश जारी किया गया है, उसके अनुसार एक बोगी में 100 से अधिक यात्रियों को बैठने नहीं दिया जाएगा।

रेलवे बोर्ड ने बुकिंग से हैं टिकट आरक्षित करने का निर्देश दिया है साथ ही यह भी कहा गया है कि सीट से अधिक लोगों को ट्रेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। किराया में कोई अंतर नहीं होगा।


03211 पटना-गया मेमू स्पेशल यह गाड़ी 63255 पटना-गया मेमू पैसेंजर किस समय सारणी में ठहराव के अनुसार चलेगी। यह पटना से 18.30 पर खुलेगी और 21.30 बजे गया पहुंचेगी

03212 गया-पटना मेमू स्पेशल यह गाड़ी 63246 गया-पटना मेमू पैसेंजर की समय सारणी में ठहराव के अनुसार चलेगी या 8.30 पर खुलेगी और 11.30 पर पटना पहुंचेगी।

इसी तरह 03353 पटना-गया मेमू स्पेशल 63 245 पटना-गया मेमू पैसेंजर के समय सारणी बटर राव के अनुसार चलेगी।


Suggested News