यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूटों से ट्रेनों का परिचालन रद्द, जानिये वजह

पटना. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के पाडूगूपाडु-नेल्लौर खंड पर पुल संख्या-362 पर वर्षा का पानी आ जाने के कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इससे जन-जीवन अस्त व्यस्त है.
इस बीच बारिश की वजह से पाडूगूपाडु-नेल्लौर खंड पर पुल संख्या-362 पर वर्षा का पानी चढ़ गया है. इसलिए इस रुटों से जानी वाली ट्रेनों का परिचालन तत्काल बंद कर दिया गया है. फिर सामान्य हो जाने के बाद भारतीय रेल नया आदेश जारी किया है.
- दिनांक 22.11.2021 एवं 23.11.2021 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस
- दिनांक 23.11. 2021 को पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22670 पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस
- दिनांक 22.11.2021को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस
- दिनांक 22.11.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस