पटना हाईकोर्ट के जज का स्थानांतरण, अब राजस्थान हाईकोर्ट में देंगे सेवाएं, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र से की सिफारिश

PATNA: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की कॉलेजियम ने 28 अक्टूबर को पटना हाई कोर्ट के जस्टिस वीरेन्द्र कुमार का स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट से राजस्थान हाई कोर्ट करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को कर दी है। 

अब केन्द्र सरकार राष्ट्रपति के अनुमति के बाद जस्टिस कुमार का स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट से राजस्थान हाई कोर्ट किये जाने की अधिसूचना जारी करेगी। उसके बाद जस्टिस वीरेन्द्र कुमार राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनाये जाएंगे।

कुछ दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए अमानुल्लाह का स्थानांतरण भी पटना हाई कोर्ट से आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में किया गया है। इस स्थानांतरण के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 27 से घट कर 26 होगी।जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं।