औरंगाबाद में परिवहन विभाग के अधिकारी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, अवैध वसूली करने का लगाया आरोप

औरंगाबाद में परिवहन विभाग के अधिकारी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, अवैध वसूली करने का लगाया आरोप

AURANGABAD : औरंगाबाद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे स्पष्ट दिख रहा है  कि परिवहन विभाग की  टीम के साथ कुछ ग्रामीण युवक अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए गालीगलौज तथा मारपीट कर रहे हैं। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब जानकारी ली गई। तब पता चला कि यह वीडियो बारून थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव के पास की है। जहां परिवहन विभाग की टीम एन एच- 19से गुजर रही वाहनों को रुकवा कर उनसे अवैध वसूली कर रही थी। इस बीच ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने परिवहन टीम पर हमला बोल दिया और दौड़ा दौड़ा कर पीटना सुरु कर दिया।

इस घटना के  बारे में जब जिला परिवहन पदाधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमे भी जानकारी मिली है। जिसको लेकर  बारून थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

हालांकि उन्होंने उन युवकों को कोयला माफिया बताया और कहा कि जब उनके काले धंधे पर अंकुश लगाया जाने लगा। तब उन्होंने टीम पर ही हमला बोल दिया है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News