PATNA : देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर विधान मंडल में झंडोतोलन किया गया। इस दौरान जहां विधानसभा में अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी ने झंडोतोलन किया. वहीं विधान परिषद में सभापति ने तिरंगा फहराया। इस दौरान दोनों बिहार और देशवासियों को 74वें गणतंत्र की शुभकामनाएं दी।
अवध बिहारी चौधरी ने सभी जनप्रतिनिधि से अपील कि वह लोगों को करें जागरूक व समाज में जागरूकता लाए. आपसी सदभाव क़याम करें. देश विकास के प्रगति पर क़ायम रहें। इस दौरान उन्होंने देश में एकता, एकजुटता, आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करने की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी लोग संयुक्त रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और शांति व्यवस्था कायम करने में सभी सहयोग दें और बिहार को शीर्, पर पहुंचाने का काम करें।