आन बान शान से लहराया तिरंगा,राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गांधी मैदान में फहराया झंड़ा, सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

पटना- ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य राजकीय समारोह आयोजित हुआ. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह में सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री देजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों और सीर्ष अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्तित थे. गणतंत्र दिवस के मुख्य राजकीय समारोह के लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान दुल्हन की तरह सजाया गया था. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सुबह नौ बजे यहां झंडोत्तोलन किया तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों के बीच मिठाइयां बांटी हैं.
गणतंत्र दिवस पर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने झंडोत्तोलन किया , इस दौरान कई विधायक और नेता मौजूद रहे .वही विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे बिहारवासियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
गणतंत्र दिवस पर विधान परिषद में सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने किया झंडोत्तोलन,कई विधायक और नेता रहे मौजूद वही विधान परिषद के सभापति ने ने पूरे बिहारबसियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कई बिहार के लोगो को पद्म भूषण और कई अवार्ड देने को लेकर बधाई दी साथ ही केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया.
तो वहीं राजद प्रदेश कार्यालय में झंडा तोलन किया गया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उपस्थित नहीं रहे और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने पार्टी कार्यालय में झंडा फरहराया.