बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रिपल आईटी में हो रहा स्मार्ट वेंटीलेटर का निर्माण, निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

ट्रिपल आईटी में हो रहा स्मार्ट वेंटीलेटर का निर्माण, निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

भागलपुर। जिले के ट्रिपल आईटी मैं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा  वर्कशॉप का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया, रेशम उद्योग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर ट्रिपल आईटी परिसर में स्मार्ट वेंटीलेटर का निर्माण कराया जा रहा है, इसका उपयोग रेशम उद्योग के रेशम हथकरघा मशीनरी के उन्नयन के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए भी किया जाएगा 

इसके साथ ही राज्य मंत्री ने ट्रिपल आईटी भागलपुर में ज्ञान आधारित नियंत्रण केंद्र के सर्वेक्षण और संस्थान के कंप्यूटेशनल सुविधाओं को देखने के लिए  शैक्षणिक सह प्रशासनिक भवन का भी दौरा किए, इस केंद्र का उपयोग बीमारियों की भविष्यवाणी करने के लिए भारतीय रोगी के डिजिटल डाटा को स्टोर और विश्लेषण करने के लिए किया जाएगा, संस्थान द्वारा विकसित कोविड-19 डिटेक्शन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का भी इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन किया, 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। देश में जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। दौरे के दौरान ट्रिपल आईटी के निदेशक अरविंद चौबे सहित ट्रिपल आईटी के कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.


Suggested News