बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीन तलाक पर लोकसभा में चर्चा, बीजेपी बोली- किसी जमात के खिलाफ नहीं, महिलाओं के सम्मान का बिल

तीन तलाक पर लोकसभा में चर्चा, बीजेपी बोली- किसी जमात के खिलाफ नहीं, महिलाओं के सम्मान का बिल

DELHI : मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर लोकसभा में आज चर्चा शुरू हो गई। केंद्र सरकार और बीजेपी ने लोकसभा में लंबित तीन तलाक बिल को पास कराने की तैयारी की है।

आज ही बिल पास कराने की सरकार की तैयारी

ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पेश करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। यह न किसी जमात के खिलाफ है, न आस्था के खिलाफ न किसी कम्युनिटी के खिलाफ। उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 से लेकर 10 दिसंबर तक देशभर में 177 ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए। 20 इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर प्रतिबंध है। तो भारत जैसा एक धर्मनिरपेक्ष देश ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? इस बिल को राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार इस बिल को जल्द पास कराना चाहती है। 

कांग्रेस ने की सिलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग

इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि जॉइंट सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए ट्रिपल तलाक बिल। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ट्रिपल तलाक बिल पर विस्तृत स्टडी की जरूरत, यह संवैधानिक मामला भी है। लोकसभा में चर्चा जारी है।

Suggested News