KATIHAR : बीती रात एक महिला ने घरेलू विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। दरअसल यह मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले की है।
जहाँ स्थानीय लोग और उनके परिजनों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका रूपम देवी और उनके पति सन्नी के बीच अक्सर छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था।
लोगों ने बताया की शायद इसी वजह से रूपम देवी पहले अपने हाथों का नस काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट