बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब तस्करी को लेकर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक सहित 164 कार्टन विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर भी गिरफ्तार

शराब तस्करी को लेकर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक सहित 164 कार्टन विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर भी गिरफ्तार

लखीसराय। शराब की तस्करी रोकने की कोशिश में लगी जिला पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने शराब की खेप ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक से 164 विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं जब्त सामान के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मामले में बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बड़हिया के बहादुरपुर मे गुलशन लाइन होटल के पास शराब अनलोडिंग किया जाएगा। इसी के आधार पर छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बहदरपुर एनएच 80 गुलशन लाइन होटल से लगभग 500 मीटर दक्षिण दीपक सिंह जैतपुर निवासी के मुर्गा फार्म के पास एक 10 चक्का ट्रक जिसका नंबर BR46G-0765 पर लदा 164 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया तथा एक शराब तस्कर को खदेर कर पकड़ा गया। जिसकी पहचान जैतपुर निवासी सिंटू कुमार पिता घनटुन महतो के रूप में हुई। ट्रक की तलाशी में 164 कार्टून विदेशी शराब मिला जो कि टोटल 5489 बोतल मे 1456 लीटर विदेशी शराब है। 

आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि यह शराब गुलशन लाइन होटल के मालिक गुलशन सिंह जिसका ससुराल सम्बलगढ़ है। उसने मंगवाया था उसकी गिरफ्तारी के लिए हम लोगों ने रात में छापेमारी भी की लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है। उस पर हम लोग कुर्की जब्ती और पीएमएलए की कार्रवाई करेंगे केस का स्पीडी ट्रायल करवा कर जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल के सिपाही विक्रम कुमार, कुश पांडे, राहुल अली, बीएमपी जवान एवं चालक कुमार जी शामिल थे


Suggested News